गुरुचंद मंडल नामके व्यक्ति की थाने में मौत. पत्नी के लापता होने पर पुलिस ने लिया था हिरासत में. पुलिस थाने के बाथरुम में फांसी पर लटकी मिली लाश, लोगों ने थाने पर पथराव किए, तोड़फोड़ की. पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोडे.
बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कस्टडियल डेथ के बाद बवाल हो गया. यहां पुलिस थाने के शौचालय में 24 अक्टूबर की शाम 30 साल के गुरुचंद मंडल व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद ग्रामीण भड़क उठे. उन्होंने थाने पर धावा बोल दिया. सैकड़ोंकी संख्या में गुस्साए ग्रामीणों ने थाने के सामने लगी रेलिंग को उखाड़ फेंका. तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस को लाठी चार्च करना पड़ा. भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद ग्रामीणों ने वहां हंगामा कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुचंद मंडल नामक व्यक्ति को उसकी पत्नी के लापता होने के मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। मंडल की पत्नी पिछले महीने लापता हो गई थी, जिसके बाद उसने 29 सितंबर को बलरामपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मंडल को आज दोपहर पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। जब वह थाने में था तब दोपहर लगभग तीन बजे उसने थाने के शौचालय में अपने गमछे से कथित तौर पर फांसी लगा ली।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मंडल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस बीच प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार साहू ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाने पहुंच गए, जिसे देखते हुए थाने में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया।