कोलकाता। पूरी दुनिया कोरोना नाम से कांप रही है, लेकिन भारत का एक राज्य जहां इससे डरना तो दूर लोग इसे बड़े चाव से “खा” रहे हैं। हैरान मत होइए, कोरोना वायरस को नहीं खा रहे, बल्कि कोरोना मिठाई को खा रहे हैं। जी हां, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मिठाई दुकानों पर कोरोना मिठाई सजी है और लोग इसे चाव से खा भी रहे हैं।
चारों तरफ कोरोना के कहर के बीच कोलकाता में एक मिठाई दुकान पर कोरोना मिठाई सजाई गई है। कारीगरों ने इसे बिल्कुल कोरोना का शक्ल देकर बनाया है। मिठाई की सतह पर भी कोरोना स्पाइक की तरह आकृति बनाई गई है। मिठाई को देखकर बिल्कुल कोरोना का शक्ल नजर आता है। बाकायदा इसे मिठाई दुकान की शोकेस में सजाया भी गया है। इस मिठाई का नाम भी दिया गया कोरोना मिठाई।
सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर आते ही लोग अचरज से भर गए हैं। ट्वीटर पर कोरोना मिठाई की फोटो शेयर होने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी। कुछ लोग इसे अजीब हरकत बता रहे हैं तो कुछ मिठाई को देखने के बाद उस पर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने तो लिखा है कि यहां के लोग क्रेजी है यहां कुछ लोगों ने तो अपने नए पैदा हुए बच्चे का नाम भी कोरोना रख दिया है।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी, सिर्फ जरूरी दुकानें ही खोले जाने की छूट थी। इस बीच कोलकत्ता में मिठाई की दुकानों को रोजाना 4 घंटे खोलने की छूट दी गई। यहां ऐसा माना जाता है कि बंगाली समुदाय के लोग बिना मीठे के नहीं रह सकते हैं, मीठा खाना उनकी दिनचर्या में शामिल रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिठाई को दुकानों को एक निश्चित समय तक खोले जाने की इजाजत दी थी।