कोरोना : जेल में बंद भाईयों की कलाई पर बहनें इस बार नहीं बांध पाएंगी राखी

रायपुर,
रक्षा बंधन पर हर बार की तरह इस बार बहनें जेल में बंद अपने भाईयों की कलाई पर राखी नहीं बांध पाएंगी। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार जेलों में किसी को भी मुलाकात की अनुमति नहीं होगी। जेल में बंद भाइयों से बहनों के मुलाकात पर भी प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, वे अपने भाइयों से वीडियो कॉल एवं फोन के जरिए बात कर सकेंगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल को इस संबंध में वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा है।
जेेेल मंत्री साहू ने कहा कि यदि जेल प्रबंधन को पोस्टल डाक के द्वारा भेजी गई राखियां प्राप्त होती हैं तो उसे जेल के अंदर पहुंचा दिया जाए। साहू ने कहा कि भाई बहन के इस त्यौहार से लोगों की भावनाओं का हम सम्मान करते हैं, लेकिन जेलों में नहीं मिलने देने का फैसला भी जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही लिया गया है।