बिहार के सीवान जिले में कोरोना का आउटब्रेक सामने आया है। प्रदेश में कोरोना के कुल 62 मामलों में से अकले 31 मामले सीवान जिले के हैं। इनमें भी 25 मामले केवल एक परिवार से हैं। आउटब्रेक के बाद प्रशासन ने पूरे जिले के सील कर दिया है। साथ ही आसपास के जिलों को भी बफर जोन में डाल दिया गया है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सीवान के दो लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसमें एक 10 साल की लड़की और 28 साल का युवक शामिल है। उन्होंने कहा कि ये दोनों भी उसी परिवार के सदस्य हैं, जो ओमान से आए कोरोना संक्रमित के सपंर्क में आए थे। सीवान जिले के पंजवार गांव में 11 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कोरोना के सभी नए पीड़ित पंजवार के खुर्शीद के परिवार के सदस्य हैं। इस तरह सीवान में कुल पॉजिटिव केस 31 हो गए हैं, जिसमें खुर्शीद के परिवार के 25 लोग शामिल हैं। इस बीच सीवान के इस क्षेत्र को पूरी तरह सील करते हुए लोगों के घरों से भी निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।
किस शहर में कितने मरीज :
सीवान में 31, पटना में 5, मुंगेर में 7, नालंदा में 2, गया में 5, गोपालगंज में 3 , बेगूसराय में 5, लखीसराय, सारण, नवादा और भागलपुर में एक-एक मरीज मिला है।
गुरुवार को मिले थे 19 मरीज :
बिहार में गुरुवार को सुबह से देर रात तक कोरोना के कुल 19 नए संक्रमितों की पहचान की गई। सैंपल जांच में सभी में कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इनमें सीवान के 17 और बेगूसराय के दो व्यक्ति शामिल हैं। सीवान के 17 नए मरीजों में 16 एक ही परिवार से हैं और इन सबको ओमान से आए एक व्यक्ति ने संक्रमित कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उधर, बेगूसराय में दो नए मरीजों के मिलने के बाद पटना-बेगूसराय सीमा को सील कर दिया गया है। अन्य मार्गों पर भी वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है।
विदेश से लौटने के बाद पटना होकर बेगूसराय गया था मरीज
पटना जिले से सटे एक गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। मरीज विदेश से लौटा था और पटना होकर ही अपने घर बेगूसराय गया था। इस दौरान पटना में कहां-कहां रुका, किसके संपर्क में आया, किस रास्ते से गांव लौटा, इसकी जानकारी ली जा रही है। डीएम कुमार रवि ने पटना-बेगूसराय सीमा पर वैसे ही वाहनों को आने-जाने की इजाजत दी है, जो अति आवश्यक सेवा में लगे हैं। उधर, सीवान के कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिला होने के बाद वहां के डीएम ने रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार व सहलौर गांव को सील करने का आदेश दे दिया है। वहीं, नवादा में एक मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने पार नवादा के कई इलाकों को सील कर दिया।