छत्तीसगढ़ को तेजी जकड़ रहा कोरोना, राजधानी के एक डॉक्टर, तीन नर्स समेत 100 नए संक्रमित, सांसद सुनील सोनी का ड्राइवर भी पॉजिटिव, अब सात बजे तक ही खुलेंगी दुकान

  • ग्राहक और दुकानदार को मास्क पहनना अनिवार्य, नहीं तो जुर्माना
  • महापौर एजाज ढेबर की रिपोर्ट नेगेटिव
  • आजादचौक थाने का एक सिपाही भी संक्रमित, थाना सील

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। उसमें भी राजधानी रायपुर को बहुत तेजी से अपने चंगुल में जकड़ता जा रहा है। सोमवार को रायपुर जिले में 100 के करीब नए केस आए हैं। कोरोना एक डॉक्टर भी संक्रमित हो गए हैं। डीकेएस की तीन नर्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है। वहीं, सांसद सुनील सोनी का ड्राइवर भी कोरोना संक्रमित हो गया है। तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने फिर से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। राजधानी में अब सारी दुकानें शाम सात बजे के बंद रखने को कह दिया गया है।

वहीं रायपुर में मंगलवार से सभी दुकानों को शाम 7 बजे बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा प्रशासन ने आदेश जारी कर दुकानदार और ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। अगर दुकानदार ने मास्क नहीं पहना तो 200 रुपये का जुर्माना होगा। ग्राहक फेसमास्क नहीं पहने पाए गए तो उन पर 100 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को शाम तक 87 नए मरीज मिल गए। रायपुर में लगातार दूसरे दिन मरीजों की संख्या 100 के करीब पहुंची है। रायपुर के सांसद सुनील सोनी के ड्राइवर के अलावा डीकेएस अस्पताल के यूरो सर्जन, तीन नर्स समेत छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पहले भी सोनी के एक पीएसओ संक्रमित हो चुके हैं।

प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 187 नए मरीज मिले हैं। इनमें राजनांदगांव से 26, दुर्ग से 25, मुुंगेली से 9, गरियाबंद से 8, धमतरी से 7, कवर्धा व बेमेतरा से 4-4, बिलासपुर से 3, बलौदाबाजार से 2, बालोद, महासमुंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, पेंड्रा व नारायणपुर से एक-एक संक्रमित पाया गया। प्रदेश में मरीजों की संख्या 4267 पहुंच गई है। इनमें 3202 स्वस्थ हो चुके हैं और 1044 अस्पतालों में भर्ती हैं। सोमवार को भी 49 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया।

एक हवलदार संक्रमित मिलने के बाद आजाद चौक थाना सील किया गया है। अब सरस्वती नगर थाने में काम होगा।

यपुर मेयर एजाज ढेबर की रिपोर्ट आई निगेटिव 
रायपुर मेयर एजाज ढेबर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। उन्होंने अपनी मां व भाई-भाभी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अपनी जांच कराई थी। रिपोर्ट सोमवार को आई।