रायपुर। करीब डेढ़ सालों से अपनी नौकरी का इंतजार कर रहे प्रदेश के हजारों युवाओं का इंतजार खत्म हुआ। छत्तीसगढञ के शिक्षा विभाग ने 14580 शिक्षक पदों पर नियु्क्ति का आदेश जारी कर दिए। वित्त विभाग की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद आज शिक्षा विभाग ने नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए ।
जारी आदेश के मुताबिक, व्यापमं मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों के दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा। उसके बाद योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र मिलेगी। शिक्षा विभाग की ओर से आज जारी आदेश में दस्तावेजी परीक्षण के लिए 8 बिंदुओं में प्रक्रिया बताई गई है । दस्तावेजी परीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमण के तमाम एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं ।
गाली खाई, जान हथेली पर रखी तब मिली नियुक्ति
प्रदेश के युवाओं को यह नौकरी इतनी आसानी से नहीं मिली। इसके लिए ना सिर्फ उन्हें कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करनी पड़ी और परीक्षा पास करनी पड़ी, बल्कि जान हथेली पर रख कर कोरोना काल में रैली निकालनी पड़ी, तब जाकर आज नियुक्ति का आदेश जारी हुई। कोरोना के चलते परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद भी सरकार ने अघोषित तौर पर नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। लेकिन शिक्षक उम्मीदवारों ने एकजुट होकर धरनाप्रदर्शन किया, रैली निकाली। 7 अगस्त को उन्होंंने राजधानी रायपुरमें सीएम हाउस घेराव का कार्यक्रम रखा। इस दौरान उन्हें पुलिस के डंडे और गालियां तक खानी पड़ी। यहां तक कि दर्जनों उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमें तक दर्ज कर लिए।
आदेश की ये रही प्रति