कोरोना का कहर, 24 घंटे में रिकार्ड 2003 लोगों की मौत, एक दिन में अब तक की सर्वाधिक मौत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का खतरनाक रूप अब देश में सामने आ रहा है। इस वायरस के चलते पिछले 24 घंटे में 2003 लोगों की जान चली गई। यह पहली बार है कि देश में इतनी ज्यादा मौत हुई है। देश में एक दिन के अंदर सबसे ज्यादा मौतों का रिकॉर्ड बना है।

जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2003 कोरोना मरीजों की जान गई है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है, जिनमें से 1,55,227 सक्रिय मामले हैं, 1,86,935 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की आज फिर होगी कोरोना जांच
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की आज दोबारा जांच की जाएगी। हालांकि कल उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।