बड़ी राहत: कोविड की RTPCR जांच अब सिर्फ 1600 से 2200 रूपये के बीच, राज्य सरकार ने फिक्स कर दी रेट, आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए कोविड-19 की जांच दरें और भी कम कर कर दी है। सरकार ने आरटीपीसीआर टेस्ट की रेट 1600 रुपये से लेकर 2200 रूपये के बीच फिक्स कर दी है। वहीं एंटीजन रैपिट किट टेस्ट की दर 900 रूपये फिक्स कर दी है। सरकार की ओर से इस आशय के आदेश आज जारी कर दिए गए।

जारी आदेश के अऩुसार सरकार ने निजी लैब में होने वाली टेस्ट की कीमत 900 से लेकर 2200 रूपये के बीच फिक्स कर दी है। आज राज्य शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि यदि कोई मरीज आरटी पीसीआर टेस्ट कराना चाहता है तो उसकी कीमत 1600 से ₹2200 बीच होगी । यदि rt-pcr लैब राज्य में स्थित है तो जांच का शुल्क 1600 से लेकर 1800 के बीच होगा। यदि जांच का सैंपल पैथोलॉजी सेंटर में लिया जाता तो टेस्ट की दर 1600 रुपए होगी। यदि टीम घर जाकर सैंपल लेती है तो कीमत 1800 रूपये होगी। इन दरों में सैंपल कलेक्शन, ट्रांसपोर्ट शुल्क, जांच शुल्क एवं पीपीई कीट इत्यादि सभी तरह के शुल्क समाहित है।

इसके अलावा आरटीपीसीआर टेस्ट लैब राज्य के बाहर है तो टेस्ट की दरें 2000 से लेकर ₹2200 के बीच तय की गई है । यदि पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर में सैंपल दिया जाता है तो रेट ₹2000 होगी और यदि टीम घर पर आकर सैंपल लेती है तो जांच की दर ₹2200 होगी । इसके अलावा यदि एंटीजन टेस्ट किया जाता है तो हर तरह की शुल्क मिलाकर उसकी कीमत ₹900 रखी गई है।

बड़ी राहत

कोरोना से त्रस्त आम लोगों के यह बहुत राहत की खबर है। फिलहाल आरटीपीसीआर टेस्ट 3000 से लेकर 3200 के रूपये के बीच की जाती है। अब यह 2200 रूपये तय हो जाएगी। इसके अलावा एंटीजन टेस्ट की दर तय होने से भी आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।