कोरोना बिग ब्रेकिंग: छग एक दिन में रिकार्ड नए मरीज और मौत भी, दिल्ली के आंकड़ों को छूने के करीब, घबराए नहीं, लेकिन भ्रम में भी न रहें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी बेलगाम हो रही है । मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के नए मामलों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना के 1287 नए मरीज सामने आए हैं । 1 दिन में होने वाली मौत के आंकड़ों ने भी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से कुल 15 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ मौत का आंकड़ा 221 तक चला गया, जबकि प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 23341 तक पहुंच गई। प्रदेश में कुल सक्रिय मरीज की संख्या भी 9388 तक जा पहुंचा है।

दिल्ली के आंकड़ों को छूने के करीब छत्तीसगढ़

25 अगस्त को छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति

प्रदेश में कोरोनावायरस कदर बेलगाम हो चुकी है , इसका एक अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अब यहां 1 दिन में आने वाले कोरोना के नए मरीजों की संख्या दिल्ली के आंकड़ों को छूने के करीब है । 25 अगस्त को दिल्ली में कोरोना के 1544 नए मरीज सामने आए हैं । वही 24 घंटों में दिल्ली में 17 मरीजों की मृत्यु हुई है

25 अगस्त को दिल्ली में कोरोना की स्थिति