कोरोना महामारी से बचाने के लिए हमारे देश की पुलिस और हेल्थ टीम सबसे आगे खड़ी है। लेकिन कुछ लोगों की हरकत शर्मसार करने वाली है। गंदी मानसिकता का परिचय देते हुए ये पुलिस की टीम पर ही हमला कर रहे हैं। रविवार को यूपी और ओडिशा से ऐसी ही मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है।
सबसे पहले खबर यूपी के आगरा जिले की। यहां के थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली में रविवार दोपहर भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक भदरौली चौकी पर तैनात चीता मोबाइल के दो सिपाही जसपाल और योगेंद्र रविवार को गश्त पर थे। भदरौली कस्बे में 10-12 लोग एक स्थान पर खड़े थे। इस पर सिपाहियों ने सभी लोगों को घर जाने के लिए कहा। लेकिन भीड़ सिपाहियों से ही उलझ पड़ी। हंगामा शुरू होते देख महिलाएं और अन्य लोग भी आगे आ गए। भीड़ में शामिल युवकों ने पुलिसकर्मियों को मारना शुरू कर दिया और महिलाएँ पथराव करने लगी। सूचना मिलने पर दूसरे अधिकारी भारी फोर्स लेकर पहुंचे। तब तक बस्ती के लोग घरों पर ताला लगाकर भाग चुके थे। पुलिस अधिकारी कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
ओडिशा के कटक में भी पुलिस टीम पर हमला
रविवार को ऐसी ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना ओडिशा के कटक जिले में भी देखने को मिली। कटक में पूर्ण लॉकडाउऩ लगा हुआ था। पुलिस की टीम केशरपुरा इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी उन पर पथराव शुरू हो गया। कटक के डीसीपी अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि केशरपुरा में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया है। मुस्लिम समुदाय से कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।