मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमले को लेकर सीएम योगी सख्त, दोषियों से सख्ती से निपटने का दिया आदेश

मुरादाबाद के नवाबपुरा इलाके में मेडिकल टीम पर हमले के लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। सीएम योगी ने राष्ट्रीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई आरोपियों की संपत्ति जब्त कर करने को कहा है। साथ ही, दोषियों से सख्ती से निपटने का भी आदेश दिया है। बता दें कि मस्जिद हाजी नेब के पास बुधवार को कई लोगों ने ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर तब हमला कर दिया जब कोरोना पॉजिटिव से हुई एक मौत के बाद टीम परिवार और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन में रखने के लिए घर पहुंची थी। इस हमले मेंं एक डॉक्टर समेत कुछ स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए हैं।


सोमवार को इसी इलाके के एक शख्स की मौत हो गई थी जो कोरोना संक्रमित था। उनके परिवार को तत्काल क्वारंटीन कर दिया गया था, लेकिन आज उनके संपर्क में आने वाले कुछ और लोगों को भी क्वारंटीन किया जाना था। इसी के लिए दोपहर करीब दो बजे टीम वहां पहुंची थी।

बताया जा रहा है कि किसी भ्रम की वजह से लोगों ने उनपर हमला कर दिया। स्वास्थ्यकर्मियों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई और घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी। इसके बाद मौके पर एसएसपी अमित पाठक और डीएम राकेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। 

हमला करने के कुछ आरोपी रामगंगा की ओर भाग गए, जबकि कुछ हमलावरों की तलाश पुलिस आसपास के घरों में कर रही है। इस मामले में पुलिस ने पांच महिलाओं समेत कई आरोपियों को हिरासत में लिया है।