नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच शुरू हुई ट्रेन सेवा के लिए रेलवे ने आरोग्य सेतु ऐप को अनिवार्य कर दिया है। यानी अगर आप ट्रेन से सफर करना चाह रहे हैं तो आपके फोन पर यह ऐप होना अनिवार्य कर दिया गया है। जिन लोगों के फोन पर आरोग्य सेतु ऐप नहीं हैं उन्हें स्टेशन के बाहर ही इसे डाउनलोड करना जरुरी होगा, तभी उन्हें स्टेशन के भीतर प्रवेश मिल सकेगा।
रेलवे ने कहा है कि ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु एप अनिवार्य है। रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। रेल मंत्रालय की ओर से यह ट्वीट रात को 12.24 बजे किया गया है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जिनके फोन में आरोग्य सेतु एप नहीं होगा, उन्हें स्टेशन पर ही एप को डाउनलोड करना होगा और उसके बाद ही ट्रेन में चढ़ने दिया जाएगा।
फिलहाल 15 ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बंगलूरू, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी तक चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में केवल एसी कोच होंगे और इसका किराया राजधानी ट्रेनों के समान होगा। इसके अलावा यदि आप इन ट्रेनों में टिकट लेते हैं और कैंसिल कराते हैं तो 50 फीसदी कैंसिलेशन शुल्क कट जाएगा।