दिल्ली अग्निकांड: मोदी और केजरीवाल ने की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में हुई आगजनी की घटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। इसके अलावा आग में गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50 हजार रुपये को भी मंजूरी दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया। इसके अलावा घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि घायलों का मुफ्त इलाज होगा। बता दें कि दिल्ली के  संकरे इलाके की बेकरी में रविवार को भीषण आग लग गई। आगजनी में 43 लोगों की मौत हो गई ओर 50 से अधिक लोग घायल हो गए। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।