सूरजपुर को 187 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात, एक क्लिक में जानें पूरा अपडेट

सूरजपुर- अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सूरजपुर में सियान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वृद्धजनों का शॉल और श्रीफल देकर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “मैं सभी वृद्धजनों को प्रणाम करता हूं और आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप वृद्धजनों की सेवा और सम्मान करें, उनके दुःख दर्द को समझे और उन्हें अपने सेवाभाव से भरोसा दिलाए कि आप उनके साथ हैं। माता-पिता और वृद्धजनों की सेवा से आपको पुण्य और आशीर्वाद मिलेगा, खुशी मिलेगी और उनके आशीर्वाद से आप अपने मुकाम तक पहुंच पाएंगे।”

187 करोड़ 51 लाख के विकास कार्यों की सौगात
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 187 करोड़ 51 लाख की लागत के 109 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने शिवनंदनपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने, बिहारपुर में सहकारी बैंक की शाखा खोलने, पहाड़ गांव को पर्यटन का दर्जा दिलाने और जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की व्यवस्था करने की घोषणा की। उन्होंने भैयाथान-सूरजपुर में सड़क निर्माण, सूरजपुर महाविद्यालय में सिंथेटिक ग्राउंड और प्राथमिक शाला गोपालपुर में भवन निर्माण का भी ऐलान किया।

सभी जनपद से एक-एक हितग्राही को पीएम आवास
सियान सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिले के सभी जनपदों के एक-एक हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान की चाबी सौंपी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के महज नौ महीने ही पूरे हुए हैं लेकिन प्रदेश के सभी वर्ग के लिए योजना बनाकर हम आगे बढ़ रहे हैं, आने वाले समय में यहां विकास की गति और बढ़ेगी।

राज्य स्तरीय सियान सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों और लोगों को स्वच्छता का शपथ भी दिलायी गई। इसके साथ ही कार्यक्रम में लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन कर मुख्यमंत्री साय ने हितग्राहियों को सामग्री और चेक बांटा। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर का आयोजन भी किया गया।