मोदी कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला: 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी और 3 रेलवे इंफ्रा प्रोजेक्ट को हरी झंडी

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 12 नए इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बनाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए 28,602 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। केंद्र सरकार के इस फैसले को 9 राज्यों में आर्थिक विकास की गतिविधियां बढ़ेंगी। राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत इन क्षेत्रों में करीब 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष नौकरियां और 30 लाख से ज्यादा लोगों के लिए अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ई-ऑफिस, स्वागतम और सीएमओ पोर्टल शुरू.. आम आदमी को होगा बड़ा फायदा

रेलवे के 3 इंफ्रा प्रोजेक्ट को मंजूरी
कैबिनेट बैठक में रेलवे के तीन इंफ्रा प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी मिल गई है। इसके तहत रायगढ़ जिले के भालुमुड़ा से ओडिशा के सारडेगा तक नई दोहरी रेल लाइन, जमशेदपुर पुरूलिया आसनसोल से 121 किलोमीटर की तीसरी लाइन और बरगढ़ रोड से नवापारा के बीच नई लाइन बनाई जाएगी।

https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1828879338843849148

FM रेडियो के लिए ऑक्शन
234 शहरों में FM रेडियो की सुविधा शुरू करने पर भी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है, इससे मातृभाषा में स्थानीय कंटेंट को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा कृषि फंड बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है।