रायपुरः छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया का शानदार स्वागत किया गया। प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक विकसित भारत बनाएंगे। बजट में चार वर्ग गरीब, अन्नदाता, महिला और युवा पर विशेष जोर दिया गया है। इन चार वर्गों के लिए काम करने पर देश विकसित बनेगा।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने ये भी बताया कि इस बार के बजट में 9 प्राथमिकताएं तय की गई हैं। इसमें किसान और खेती पर फोकस किया है। साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए स्किल बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इन प्रावधानों से छत्तीसगढ़ के लोगों को भी लाभ होगा।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से प्रदेश के नेताओं और पार्टी के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के हित से जुड़े मुद्दों पर भी बात हुई। उन्होंने भरोसा दिया कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र से हर संभव सहायता मिलती रहेगी।
One thought on “रायपुर में मनसुख मांडविया ने बताई बजट की खूबियां, कहा- छत्तीसगढ़ को भी होगा फायदा”
Comments are closed.