अब तक 273 नक्सली घटनाओं में मारे गए 137 नक्सली

रायपुरः छत्तीसगढ़ में नक्सली घटनाओं को लेकर विधानसभा में उठा सवाल,
गृह मंत्री विजय शर्मा ने सदन में दी जानकारी,
अब तक 273 नक्सली घटनाओं में 137 नक्सली मारे गए,
पिछले 6 महीने में नक्सलियों ने की 34 लोगों की हत्या,
जन अदालत में की गई 4 ग्रामीणों की हत्या,
आईईडी ब्लास्ट में गई 5 ग्रामीणों की जान,
मुखबिरी की आरोप में 24 लोगों को मौत के घाट उतारा,
नक्सली फायरिंग में 1 ग्रामीण की मौत,

डिस्क्लेमरः ये खबर प्राथमिक सूचना पर आधारित है। पूरी खबर के लिए पढ़ते रहिए thevoice24.in।