पत्रकार ने महिला का उड़ाया मजाक, लग गया इतने लाख का जुर्माना

एक पत्रकार को एक महिला की हाइट को लेकर मजाक उड़ाना महंगा पड़ गया. उस पर 4.57 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है. मामला इटली की प्रधानमंत्री से जुड़ा है, सो पूरी दुनिया में ये खबर वायरल हो रही है.  

यह मामला है अक्तूबर 2021 का। एक पत्रकार गिउलिया कॉर्टेस ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की लंबाई को लेकर कमेंट किया। सोशल मीडिया पर पीएम मेलोनी पर किए गए कमेंट के बाद से पत्रकार कॉर्टेस की मुश्किलें बढ़ती गईं। इटली पीएम मेलोनी ने पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। दरअसल मेलोनी ने कॉर्टेस द्वारा प्रकाशित उनकी एक तस्वीर को लेकर आपत्ति जताई थी, उनका कहना था कि तस्वीर नकली है। तस्वीर में पृष्ठभूमि में दिवंगत फासीवादी नेता बेनिटो मुसोलिनी की तस्वीर थी।

कॉर्टेस ने ट्वीट किया था, जिसका अनुवाद है कि मैं आपसे डरती नहीं हूं। आप तो मुझे नजर भी नहीं आतीं, क्योंकि आपकी लंबाई महज 1.2 मीटर (4 फुट) ही है। बता दें कि मेलोनी की लंबाइ अलग-अलग मीडिया वेबसाइट पर 1.58 से 1.63 मीटर बताई गई है।

कॉर्टेस को अदालत ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का मजाक उड़ाने के लिए 5,000 यूरो (5,465 डॉलर) का हर्जाना देने का आदेश दिया है। यही नहीं 2021 में पत्रकार गिउलिया कोर्टेस कोअक्टूबर 2021 में ट्विटर पर मेलोनी की ऊंचाई के बारे में एक कटाक्ष के लिए बॉडी शेमिंग के नाम पर 1,200 यूरो का निलंबित जुर्माना लगाया गया था।

इस फैसले के बाद गुरुवार को एक्स पर अंग्रेजी में लिखते हुए कॉर्टेस ने कहा कि इटली में स्वतंत्र पत्रकारों के लिए यह कठिन समय है। उन्होंने कहा, “आशा करते हैं कि आगे अच्छे दिन आएंगे। हम हार नहीं मानेंगे!” हालांकि पीएम मेलोनी के वकील ने कहा कि प्रधानमंत्री मिलने वाली जुर्माना राशि को दान करेंगी।

पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों में हुई वृद्धि

रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स द्वारा इस वर्ष पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज किए गए मुकदमों की संख्या में वृद्धि का हवाला दिया गया। जिसके कारण 2024 के विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में इटली को पांच पायदान नीचे खिसकाकर 46वें स्थान पर ला दिया गया। वहीं मेलोनी पत्रकारों को अदालत में घसीटने से पीछे नहीं हटतीं। पिछले साल रोम की एक अदालत ने बेस्ट-सेलिंग लेखक रॉबर्टो सविआनो पर 1,000 यूरो और कानूनी खर्च का जुर्माना लगाया था, क्योंकि उन्होंने 2021 में टेलीविजन पर अवैध आव्रजन पर उनके सख्त रुख को लेकर उनका अपमान किया था