महिलाओं के स्वास्थ्य की बात, ऐसे रखें अपना ख्याल

आज के समय में शुगर और बी पी के पेशेंट होना आम बात हो गयी है लेकिन हम सभी जानते हैं की ये हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है | घरेलु महिलाएं जिनकी हमेशा शिकायत रहती है कि समय नहीं मिला | लेकिन आप ये सोचिये की यदि आप स्वस्थ नहीं रहेंगे तो क्या होगा , पूरा परिवार आपके इर्द गिर्द घूमता है | इसलिए आप अपना ध्यान जरूर रखें |

सुबह जल्दी तो आप उठते ही हैं , बच्चों को स्कूल भेजने से पहले या स्कूल भेजने क बाद प्राणयाम, योग , साइकिलिंग जरूर करें | सुबह अपने आप को पॉजिटिव एनर्जी से भरने के लिए मेडिटेशन करें | अक्सर औरतें अपना उम्र नहीं बताती और हो भी क्यों न हमें कम से कम ६० साल तक खूबसूरत दिखना है |

सुबह का नास्ता समय पर जरूर करें और तेलीय खाना से दूर रहें |
बहतु सारी सब्जियां आप इडली के बर्तन में स्टीम करके पका सकते हैं और उसे मैश करके खा सकते हैं |
दही , फल , साग-सब्जी इत्यादि हर दिन के खाने में शामिल होना जरुरी है |
अपने लिए वक्त जरूर निकालें , मनपसन्द काम जरूर करें – सिंगिंग , नृत्य , सिलाई , बुक्स पढ़ें , आपको जो भी पसंद हो |
सबके पास २४ घण्टे ही होते हैं आप उसको अच्छी तरह मैनेज करें |
रात का खाना बहुत देर से न खाएं , जल्दी खा लें और खाने के तुरत बाद सोने न जाएँ |

और सबसे जरुरी रात में सोने क पहले, आप अपनी डायरी जरूर लिखिए आप क्या अच्छा किये और क्या नहीं कर पाए
जो आप अगले दिन करेंगे और इससे हर दिन आप अपनी लाइफ बेहतर बनाएंगे |