रायपुर। छत्तीसगढ़ की माटी में जन्में और पले बढ़े अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के नये चीफ सिकरेट्री बनाये गये हैं। हालांकि हमने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि मुख्य सचिव आर पी मंडल के उत्तराधिकारी के रूप में अमिताभ जैन ही सबसे सशक्त और अव्वल उम्मीदवार हैं..। 1989 बैच के IAS अफसर अमिताभ जैन अभी ACS फाइनेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वित्त विभाग मुख्यमंत्री के है। लिहाजा, मंदी और कोरोना संकट के बावजूद जिस तरह से अमिताभ जैन ने राज्य के बजट को नियंत्रित और संतुलित रखा, उसने सीएम को काफी प्रभावित किया। जैन भूपेश सरकार की पहली पसंद के तौर पर इसलिए भी सामने हैं क्योंकि उनमें काम के प्रति लगन काफी अच्छी है। इसके अलावा सौम्य स्वभाव होने के कारण वे सभी को स्वीकार्य हैं।
हालांकि सीनियरिटी और योग्यता के लिहाज से अमिताभ जैन के अलावे राज्य में और कोई बेहतर विकल्प था भी नहीं, लिहाजा अमिताभ जैन के नाम पर मुहर लगनी पहले से ही तय थी।
अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं। बालोद जिले के दल्ली राजहरा में ही उनकी पढ़ाई और परवरिश हुई है। छत्तीसगढ़ के चीफ सिकरेट्री को देखें तो अमिताभ जैन के पहले छत्तीसगढ़िया चीफ सिकरेट्री में विवेक ढांढ और अजय सिंह शामिल थे। विवेक ढांढ और अजय सिंह दोनों पूर्व की रमन सरकार के कार्यकालय में चीफ सिकरेट्री बनाया गया था, जबकि अमिताभ जैन को भूपेश बघेल ने चीफ सिकरेट्री बनाया है।