रायपुर। कोरोना महामारी की चुनौती से निपटने के लिए रायपुर जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है । कर्मचारियों को मुख्यालय छोड़ने पर भी तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है । साथ ही सभी कार्यालय प्रमुख को निर्देश दिया गया है कि यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में किसी कर्मचारी को अवकाश देने की आवश्यकता हो तो उन अपरिहार्य कारणों का उल्लेख करते हुए प्रस्ताव कलेक्टर को भेजेंगे । उसके बाद ही कर्मचारी छुट्टी पर जा सकेंगे ।
दरअसल, छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से इसी साल 13 मार्च को आदेश जारी किया गया था । उस आदेश में कहा गया था की सभी अधिकारी कर्मचारी के समस्त प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है । जिला कलेक्टर के आदेश के बाद ही कोई कर्मचारी अवकाश ले सकता है या मुख्यालय के बाहर जा सकता है। उसी परिस्थिति को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।
जारी में जारी आदेश में कहा गया है कि भविष्य में किसी भी अधिकारी कर्मचारी को कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के कार्य में शार्ट नोट इस पर कार्य करने हेतु आदेशित किया जा सकता है । लिहाजा सभी की छुट्टियां रद्द की जाती है।