रायपुर। कोरोना महामारी के बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल प्रदेश के लाखों बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया है। मंडल ने 10वीं और 12वीं क्लास की सिलेबस को 30 से 40% कम कर दिया है। अब नए रिवाइज्ड सिलेबस के अनुसार हर महीने ऑनलाइन क्लास कराई जाएगी..। बोर्ड ने अब हर महीने के हिसाब से नया सिलेबस तय किया है। अब स्कूल के टीचर को प्रत्येक माह के हिसाब से बच्चों को नया सिलेबस पूरा कराना होगा । रिवाइज्ड सिलेबस 3 सितंबर से माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर अपलोड किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्राचार्य को निर्देश दिया है की 10वीं और 12वीं क्लास के प्रत्येक सेक्शन के लिए अलग-अलग क्लास टीचर नियुक्त करें। यह क्लास टीचर सभी विद्यार्थियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे और व्हाट्सएप ग्रुप पर अपने विद्यार्थियों को विषय से संबंधित अवधारणाएं दूर करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक 10वीं और 12वीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए कम की गई सिलेबस के अनुसार ऑनलाइन क्लास आयोजित की जाएंगी । इस क्लास का प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। बाद में इस रिकॉर्डिंग क्लास को माध्यमिक शिक्षा मंडल की यूट्यूब चैनल पर और स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.cgschool.in पर भी अपलोड किया जाएगा। विद्यार्थी चाहे तो बाद में भी इन वेबसाइट से उन क्लास को दोबारा देख सकेंगे। ऑनलाइन क्लास के लिए साप्ताहिक टाइम टेबल भी तैयार किया जाएगा जिससे माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर 5 सितंबर को अपलोड किया जाएगा।
एक बड़ा फैसला महीने बाद असाइनमेंट को लेकर किया गया है माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रत्येक महीने के लिए असाइनमेंट तैयार करने का फैसला किया है। हर महीने 15 तारीख तक छात्र घर से असाइनमेंट पूरा कर उसे स्कूल में जमा कराएंगे। फिर स्कूल में टीचर इन असाइनमेंट को चेक करेंगे और जो मार्क्स आए हैं उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरेंगे। इन असाइनमेंट्स से जो अंक मिलेंगे उसी के आधार पर वर्ष 2020- 21 के लिए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित होंगे। असाइनमेंट की कॉपी माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। छात्र चाहे तो इसे ऑनलाइन देख सकते हैं या फिर इसकी हार्ड कॉपी अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन उन्हें अपना असाइनमेंट स्कूल में ही जमा करना होगा।