whatsapp खा रहा फोन की मेमोरी? अब वही ला रहा इस मर्ज की दवा, यह है नया फीचर

व्हाट्सएप के बीटा वर्जन को ट्रैक करने वाली WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेबसाइट ने Whatsapp के इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन डेटा और स्टोरेज सेटिंग्स में एक नया इंटरफेस देखा है। इससे पहले वेबसाइट ने ऐसे ही एक फीचर को प्रोटोटाइप स्टेज में रिपोर्ट किया था। हालांकि, व्हाट्सएप ने पूरे इंटरफेस को बदल दिया है और अब कुछ नए फंक्शन को जोड़ा है।

वेबसाइट की तरफ से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में यह देखा जा सकता है कि Whatsapp डाटा की कितनी खपत कर रहा है। इसके अलावा यूजर्स उन सभी फाइलों का रिव्यू भी कर सकते हैं और स्टोरेज की ज्यादा खपत रहे हैं मीडिया फाइलों को डिलीट भी कर सकते हैं। यूजर्स इस फीचर की मदद से यह आसानी से पता लगा सकते हैं कि मीडिया फाइल को कहां से हटाना है। यह सेक्शन फार्वर्ड की गई फाइलों की पहचान कर सकता है, जो इंस्टेंट मैसेज प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाते हैं। इस नए फीचर की मदद से यूजर यह भी पता लगा सकते हैं कि प्रत्येक चैट कितने स्टोरेज की खपत कर रहा है। 

ऐसे में इस फीचर का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन देखना अब यह है कि Whatsapp इस नए फीचर को ग्राहकों के लिए कब उपलब्ध कराता है।