एम्स की बिल्डिंग से कूदकर कोरोना मरीज ने दी जान, छग में 105 मौतें

रायपुर, कोरोना संक्रमित 65 साल के मरीज ने मंगलवार- बुधवार को रात डेढ बजे एम्स की तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि पॉजिटिव आने के बाद लालपुर के बुजुर्ग को 8 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। देर रात बुजुर्ग ने बालकनी से छलांग लगा दी, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग के शव को एम्स की मरचुरी में रखा गया है। दूसरी तरफ, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की वजह से मंगलवार को प्रदेश में 5 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकडा 105 पहुंच गया, जिनमेें सर्वाधिक 47 मौतें रायपुर में हुई हैं। मंगलवार को रायपुर, राजनांदगांव में दो-दो और दुर्ग में एक मरीज की मौत हो गई। राजधानी में संतोषीनगर की 50 साल की महिला व तिल्दा के 34 साल के युवक की कोरोना से मौत हो गई है। दोनों का इलाज अंबेडकर अस्पताल में चल रहा था। राजनांदगांव में दो लोगों की जान गई है। इनमें एक 52 साल का और दूसरा 18 साल का युवक था।

रायपुर में कोरोना विस्फोट

कोरोना संक्रमण के लिहाज से रायपुर हॉट स्पॉट बना हुआ है। संक्रमण की सबसे तेज रफ्तार रायपुर में ही है। यहां रोजाना औसतन 150 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। प्रदेश के कुल मरीजों में आधे मरीज रायपुर में है और सर्वाधिक 1600 अस्पताल में भर्ती हैं। यहां हेल्थवर्कर और बस्तियों-कालोनियों के लोगों और पुलिसकर्मियों के अलावा अब आईएएस व दूसरे प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं। मंगलवार को रायपुर एडीएम समेत उनके परिजन के साथ ही दुर्ग महापौर व बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर भी संक्रमित हो गए। इसके अलावा स्वाथ्य मंत्री के बंगले से भी 10 केस मिले हैं। मंगलवार को राजधानी में 105 और प्रदेश में 360 नए केस सामने आए। फिलहाल, राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में 3615 लोग भर्ती हैं।

एक्टिव केस 28 फीसदी

प्रदेश में अनलॉक होने के बाद से बाजारों में भीड़ बढ़ गई है। कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि मरीज ठीक भी हो रहे हैैं। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रहा है। लोगों को मॉस्क पहनने व सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है। मंगलवार को कोरोना से कुल संक्रमित लोगों में से 28 फीसदी अस्पतालों में भर्ती हैं। तीन सप्ताह पहले तक यह दर 30 से 36 फीसदी थी। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71 फीसदी तक पहुंच गई है, जो पड़ोसी राज्यों से बेहतर है। मृत्युदर केवल 0.8 फीसदी है। फिलहाल, प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 12985 हो गई है जबकि 9239 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को 222 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

जिलों में नए केस की स्थिति

नए केस में दुर्ग से 47, रायगढ़ से 28, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर से 17, कोंडागांव से 15, दंतेवाड़ा से 14, कांकेर से 12, नारायणपुर, जांजगीर-चांपा व बेमेतरा से 11-11, कोरबा से 9 मरीज मिले हैं। इसके अलावा बलौदाबाजार से 8, बस्तर व सुकमा से 7-7, महासमुंद, सूरजपुर व बीजापुर से 5-5, धमतरी, बालोद, गरियाबंद व मुंगेली से 2-2 व अन्य राज्य से एक-एक मरीज मिले हैं।