क्यों बार बार कोझिकोड एयरपोर्ट लैंडिंग के वक्त क्रैश हो रहे हैं विमान, 12 साल में यह पांचवां हादसा हुआ

केरल के कोझीकोड में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। दुबई से लौट रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन की क्रैश लैंडिंग हो गई। यहां के टेबल टॉप एयरपोर्ट को हादसे की बड़ी वजह माना गया क्योंकि बारिश के दौरान ऐसे एयरपोर्ट पर लैंडिंग हमेशा खतरनाक रहती है। संभवत इसी वजह से यहां पिछले 12 सालों में 5 हादसे हो चुके हैं। जानिए, क्या क्या संभावित वजह हो सकती हैं इस विमान दुर्घटना के

1. क्या टेबल टॉप एयरपोर्ट की वजह से हादसा हुआ?

कोझीकोड एक टेबल टॉप एयरपोर्ट है। केरल के 4 एयरपोर्ट्स में कोझीकोड में सबसे छोटा रनवे है। टेबल टॉप यानी ऐसा एयरपोर्ट, जो पहाड़ी इलाके में बना है और जहां रनवे का एक सिरा या दोनों सिरे ढलान पर होते हैं। ऐसे एयरपोर्ट पर खराब मौसम के दौरान हादसे का खतरा रहता है। ऐसे एयरपोर्ट पर जब बारिश के दौरान लैंडिंग होती है तो रनवे पर जमा पानी और पहले लैंड हो चुके विमानों के टायर के रबर डिपॉजिट्स की वजह से प्लेन के रनवे से फिसल जाने का खतरा रहता है। इसे एक्वाप्लेनिंग भी कहते हैं।

2. क्या यहां रबर डिपॉजिट्स की दिक्कत थी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए ने जुलाई 2019 में कोझीकोड एयरपोर्ट का ऑडिट किया था। इसमें डीजीसीए ने कहा था कि यहां रनवे पर बहुत ज्यादा रबर डिपॉजिट रहता है। इससे फ्रिक्शन कम हो जाता है और भारी बारिश होने पर यहां अनसेफ लैंडिंग का खतरा बना रहता है। बताया जाता है कि तब रनवे पर डेढ़-डेढ़ मीटर तक पानी जमा होने या दरारें होने की बात सामने आई थी।

3. क्या एयरपोर्ट अथॉरिटी ने डीजीसीए के ऑडिट के बाद कदम नहीं उठाए थे?

डीजीसीए के ऑडिट के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 5.5 करोड़ रुपए की लागत से रबर डिपॉजिट हटाने वाले व्हीकल्स खरीदे। रनवे के स्लोप्स में भी सुधार किया और ड्रेनेज सिस्टम मजबूत किया गया। यह साफ नहीं है कि इस बार मानसून से पहले यहां किस तरह का रेस्टोरेशन किया गया था?

यह भी पढ़ें: कोझिकोड में विमान हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुःख, घायलों के जल्द स्वास्थ लाभ की कामना की

12 साल में यहां पांचवां हादसा

  • 7 नवंबर 2008 को जेद्दाह से लौट रहे एयर इंडिया के प्लेन का एक विंग लैंडिंग के दौरान टूट गया। रनवे को भी नुकसान पहुंचा। सभी यात्री सुरक्षित थे।
  • 9 जुलाई 2012 को एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग रनवे पर फिसल गया। प्लेन के लैंडिंग गियर रनवे पर लगी लाइटों से टकरा गए। सभी यात्री सुरक्षित थे।
  • 25 अप्रैल 2017 को कोझीकोड एयरपोर्ट से टेकऑफ के दौरान एयर इंडिया का इंजन फेल हो गया और एक टायर फट गया। टेक ऑफ को अचानक रोकना पड़ा।
  • 4 अगस्त 2017 को स्पाइसजेट का प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया।
  • 7 अगस्त 2020 को दुबई से लौट रहे प्लेन की क्रैश लैंडिंग हो गई। 16 यात्रियों की मौत हो गई।