रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान के लैडिंग के दौरान हुए हादसे पर गहरा दुःख जताया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में विमान के मृत दोनों पायलेटों के प्रति शोक जताते हुए ईश्वर से उनके परिजनों को हौसला देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने विमान हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से यात्रियों का वापस ला रहा एयर इंडिया का विमान केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण बड़ी दुर्घटना सामने आई है. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. विमान में 189 यात्री सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं दोनों पायलट समेत करीब 8 यात्रियों की मौत हो गई.
दरअसल, एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था. विमान में 189 यात्री सवार थे. भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया. विमान दो हिस्सों में टूट गया. इसमें 189 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. इनमें 10 बच्चे भी शामिल थे.
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है. राहत एंव बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की एक टीम कोझिकोड पहुंच चुकी है. एनडीआरएफ के 50 जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है. मल्लापुरम से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है.