जांजगीर। हादसों में जल कर मरने वालों को सरकार 4 लाख रुपये की सहायता राशि देती है। इसलिए एक बेटे ने अपनी मां को मार डाला और उसके शरीर में आग लगा दी। पुलिस जब जांच के लिए आई तो बेटे ने हादसे की झूठी कहानी सुना दी। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरी में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के मौत की वजह गला दबाया जाना बताया गया। इस मामले में बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बार-बार पूछता था पीएम रिपोर्ट के बारे में इसी से हुआ शक
शिवरीनारायण थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा ने कि 25 और 26 मई की तारीख में गीताबाई रोहिदास के हादसे में जलकर मरने की सूचना मिली थी। इसके बेटे शिवप्रसाद रोहिदास ने रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। शिवप्रसाद बार-बार पुलिस से पीएम रिपोर्ट के बारे में पूछ रहा था। यह जानकारी भी पता चली कि वो मुआवजे की रकम के आवेदन की तैयारी कर रहा है। इसी से पुलिस को उसपर शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मुआवजा मिलने के लालच में उसने अपनी मां को गला दबाकर मार दिया।