रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरोना वारियर्स भी अब कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं। पहले कोरोना स्टेट कमांड सेंटर के एक अधिकारी सुभाष पांडेय कोरोना पॉजेटिव मिले। अब बताया जा रहा है कि कोरोना कमांड सेंटर के दो अलग-अलग विंग के दो अफसर कोरोना पॉजेटिव मिले है। स्टेट कमांड सेंटर के ये दोनों अफसर बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
जानकारी के मुताबिक सुबह इन अफसरों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आयी थी, जिसकी वजह से इन अफसरों ने आज अपनी ड्यूटी भी की थी, लेकिन देर शाम आयी पॉजेटिव रिपोर्ट के बाद कोविड कमांड सेंटर में हड़कंप मच गया है। हालांकि इन अफसरों ने संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है, सभी का स्वास्थ्य बिल्कुल सामान्य है, लेकिन रिपोर्ट पॉजेटिव होने के बाद इन्हें या तो अस्पताल या फिर घर पर ही क्वारंटीन होना होगा।
कोविड कमांड सेंटर में अब इन अधिकारियों के संपर्क में आये अधिकारियों व कर्मचारियों को भी अपना टेस्ट कराना होगा। ये अधिकारी लगातार अपने सीनियर अधिकारी के भी संपर्क में रहे हैं। ऐसे में अब सभी को खुद को क्वारंटीन होना पड़ सकता है।