Breaking news : अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक से सफाई कर्मचारियों द्वारा मारपीट की खबर, हड़ताल पर बैठे कर्मचारी अस्पताल प्रबंधन के दुर्व्यहार से भड़के, थाने तक पहुंचा मामला, प्रबंधन का घटना से इनकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अबेडकर अस्पताल से बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि यहां काम करने वाले सफाई कर्मचारियों ने अस्पताल के अधीक्षक से मारपीट की कोशिश की है..। घटना के वक्त तहसीलदार भी मौके पर मौजूद थे। आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने अधीक्षक के साथ साथ तहसीलदार को भी मारने के लिए दौड़ाया । अधीक्षक के बाउंसरों ने किसी तरह अधीक्षक को बचाया। पूरा मामला पुलिस थाने तक भी पुहंच गया है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन की ओर से मारपीट की खबर से इनकार किया गया है और इसे मामूली विवाद बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक अस्पताल के सफाई कर्मचारी खाने को लेकर शिकायत थी। ये सभी कर्मचारी धरने पर बैठे थे। धरने को खत्म करने के लिए अस्पताल के अधीक्षक, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इसी बीच अस्पताल प्रबंधन की तरफ से एक अधिकारी ने कर्मचारियों से दुर्व्यवहार कर बैठा। इससे कर्मचारी भड़क उठे और अधीक्षक पर टूट पड़े। किसी तरह अधीक्षक को बचाया गया।

घटना के बाद मौदहापारा थाने को भी सूचना दी गई।

हालांकि इस पूरी घटना पर अस्पताल प्रबंधन की तरफ स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। अभी तक इतना ही बताया गया है कि मामली विवाद का मामला था, जिसे सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।