इतना खतरनाक है बॉलीवुड में परिवार वाद, गोविंदा जैसे सुपर स्टार भी हो गए साइडलाइन, शत्रुघ्न सिन्हा का चौंकाने वाला खुलासाा

सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद बॉलीवुड बुरी तरह से सवालों के घेरे में हैं। सबसे बड़ा आरोप इंडस्ट्री में फैले भाई भतीजेवाद से हैं। आरोप है कि महज चार-पांच लोगों का खानदान बॉलीवुड को कंट्रोल किए हुए है। यही लोग रिंग बना कर बाहर से आने वाले कलाकार को प्रताड़ित करते हैं, उनसे काम छीन लेते हैं, उनका सर्ववाइव करना मुश्किल कर देत हैं। अब एक नया खुलासा मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने किया है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड गैंग ने गोविंदा को साइड लाइन किया और उनसे एक फिल्म भी छीन ली गई .

बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने रिपब्लिक टीवी से बातचीत के दौरान बॉलीवुड में व्याप्त गैंग कल्चर और भाई-भतीजावाद के बारे में बात की। शत्रुघ्न ने इंडस्ट्री में इस मुद्दे पर कंगना रनोट की जमकर तारीफ की, उन्होंने अभिनेता गोविंदा को भी इस उद्योग में इसी शातिर गतिविधि का शिकार होने का उल्लेख किया।

अपनी बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे उनके करियर के गोते खाने के बाद उन्हें इंडस्ट्री से हटा दिया गया। शत्रुघ्न सिन्हा ने अभिनेता गोविंदा की प्रशंसा की, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया और अपने दम पर चीजें सीखीं।

शत्रुघ्न ने गोविंदा को एक स्व-निर्मित सितारा करार दिया, जिन्होंने एक छात्र होने के साथ-साथ शिक्षक होने के अपने जीवन में दोहरी भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से गोविंदा ने खुद को एक कलाकार के रूप में विकसित किया। उन्होंने खुद को सिखाया है और इंडस्ट्री में बने रहे हैं .. जिस तरह से वे सीखते रहे .. खासकर अपने डांसिंग और अपनी टाइमिंग के बारे में .. वह अपने आप में एक संस्थान बन गए .. हर तरफ के अभिनेता उनसे प्रेरित थे.. जो उनकी नकल कर रहे थे और उनका अनुसरण कर रहे थे।’

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, ‘लेकिन जब गोविंदा अपने जीवन में कठिन दौर से गुजरने लगे तो लोगों ने उन्हें दबाना शुरु कर दिया..’ उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें कैसे परेशान किया गया, शॉटगन को यह कहते हुए सुना जाता है कि कुली नंबर 1 अभिनेता की फिल्मों को दूसरों ने कैसे झपट लिया। शत्रुघ्न सिन्हा कहते है, ‘वे उससे दूर होने लगे .. मैंने सुना, और गोविंदा ने खुद सुना, कि एक चल रही फिल्म पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था.. फिल्म का एक हिस्सा पहले ही शूट किया गया था .. यह पहले भी हुआ है .. और अब अधिक ज्यादा होने लगा है।’ उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हालांकि उनके समय में भी ये प्रथाएं प्रचलित थीं लेकिन इस पैमाने पर नहीं थीं जैसा कि वर्तमान में इंडस्ट्री में चल रही है।’