राजधानी में लॉकडाउन बढ़ना लगभग तय, सीएम बघेल आज करेंगे समीक्षा

रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। एक एक दिन में 200 केस निकल रहे हैं। इसे देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह और बढ़ाना लगभग तय माना जा रहा है। लॉकडाउन से किसी तरह की छूट मिलने की संभावना भी कम ही लग रही है।

दरअसल, 22 जुलाई से लाॅकडाउन लागू हुआ। लेकिन पहले दो दिन में ढाई-ढाई सौ से ज्यादा मरीज मिल गए। अब भी रोजाना 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। आज को सीएम भूपेश बघेल और सभी मंत्री राजधानी समेत प्रदेश के उन सभी 11 जिलों की स्थिति की समीक्षा करेंगे, जहां अभी लाॅकडाउन चल रहा है।

संकेत मिले हैं कि रायपुर में हालात अब तक बेकाबू हैं, इसलिए सरकार के सभी मंत्री और शासन के आला अफसर राजधानी में लाॅकडाउन एक हफ्ता और बढ़ाने का मन बना चुके हैं। विचार इसी बात पर होना है कि 28 को रात 12 बजे लाॅकडाउन खत्म होने के बाद एक दिन के लिए बाजार खोला जाए या फिर इसी लाॅकडाउन को बिना खोले आगे बढ़ा दिया जाए।

राजधानी में लाॅकडाउन एक सप्ताह और एक-दो दिन की छूट के आसार भी कम

रायपुर समेत प्रदेश के चार नगर निगम क्षेत्रों में 28 जुलाई को लॉकडाउन खत्म हो रहा है। वहीं अधिकांश जिलों में 29 और कुछ में 31 जुलाई तो बेमेतरा जिले में तो 2 अगस्त तक लॉकडाउन किया गया है। वहीं 22 जुलाई से शुरु हुए लॉकडाउन के बाद राजधानी रायपुर में रोज काेरोना के 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं इसे देखते हुए यहां लॉकडाउन की तिथि बढ़ाया जाना लगभग तय माना जा रहा है।