रायपुर। राजस्थान में राज्यपाल द्वारा विधानसभा बुलाने से इंकार किए जाने के बाद एआईसीसी के निर्देश पर पूरे देश में कांग्रेस नेताओं द्वारा लोकतंत्र बचाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान में सीएम भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कांग्रेस के सभी नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र की भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सत्ता लोभी पार्टी के रूप में परिवर्तित हो चुकी है। केंद्र में बैठी सरकार हमारे एक-एक संवैधानिक ढांचे को कमजोर करती जा रही है। चुनी हुई सरकार को गिराने का काम लगातार जारी है। इसके अनेक उदाहरण हैं। राजस्थान में वो चुनी हुई सरकार को काम करने नहीं दे रही है। केंद्र के इशारे पर राजस्थान के राजभवन में जो कुछ घटित हो रहा है, वह सब आप देख रहे हैं। किसी भी मुख्यमंत्री को विधानसभा बुलाने का अधिकार है, लेकिन उसे भी रोका जा रहा है, जो निंदनीय है और इस संविधान को कमजोर करने वाला है।आओ हम सब लोकतंत्र बचाने के लिए आगे आएं।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि फासिस्टवादी भाजपा के नेतृत्व और उनके लोग प्रजातांत्रिक संस्थाओं और उसकी बुनियाद को तोड़ने में लगे हैं। राजस्थान में पुन: यही स्थिति बनी है। जब राजस्थान के सीएम ने विधानसभा को बुलाने काे कहा है तो गवर्नर को यह अधिकार नहीं है कि वह उसे मना करें। सीएम को विधानसभा बुलाने का अधिकार है। इन प्रक्रियाओं को तोड़कर ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि गवर्नर की मंशा है कि कब उसे बुलाएं कब न बुलाएं। बहुमत किनका यह सदन में तय होगा। इसमें देरी करना फासिस्टवादी भाजपा की वही चाल है जो भारत में प्रजातंत्र को ध्वस्त करना चाह रही है।
आज राजभवन के सामने प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता आज राजभवन के सामने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। राजभवन जाने वाले 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, गिरीश देवांगन, राजेंद्र तिवारी, रामगोपाल अग्रवाल, चंद्रशेखर शुक्ला, जितेंद्र साहू, शैलेश नितिन त्रिवेदी, गिरीश दुबे और उधोराम वर्मा शामिल रहेंगे।