लॉकडाउन में आयुष विवि की परीक्षाएं, विरोध में भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन, परीक्षा नहीं टली तो करेंगे उग्र प्रदर्शन

रायपुर कोरोना वायरस के चलते राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में फिर से लॉकडाउन लग गया है। लेकिन इस बीच आयुष विश्वविद्यालय ने अपनी परीक्षाएं निर्धारित कर दी हैं। इसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ज्ञापन सौंप कर परीक्षा स्थगित करने की मांग की है। मांगें नहीं माने जाने पर भाजयुमो ने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।

भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय ने बताया कि आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बघेल से मुलाकात की और उन्हें आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। भाजयुमो ने बताया कि लॉकडाउन के चलते कई जिलों में परिवहन सेवाएं ठप रहेंगी। ऐसे में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को काफी कठिनाई होगी. लिहाजा तय की गई परीक्षाएं आगे के लिए स्थगित कर दी जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश महामंत्री संजू नारायण ठाकुर, प्रदेश मीडिया सह प्रभार अनुराग अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष सुमित शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।