कोरोना से मौत का वीडियो वायरल हुआ तो महिला आईं सामने, कहा- जिंदा हूं… पार्षद को बताया जिम्मेदार

रायपुर । राजधानी राय़पुर में मंगलवार को एक महिला की कोरोना से मौत का विडियो वायरल हुआ..। इस महिला के बारे में कहा गया कि यह भाठागांव में मौत होने वाली कोविड पॉजिटिव महिला के संपर्क में आने वालों में से एक थी..। उसे माना अस्पताल ले जाते ही उसकी मृत्यु हो गई..। वीडियो वायरल होने के बाद महिला सामने आई.. अपना वीडियो बनाया और कहा- जिंदा हूं।महिला के साथ मौजूद एक युवती ने माना के कोविड सेंटर से यह वीडियो बनाया है। युवती ने कहा कि इस अफवाह के फैलने की कंपलेन मैं सतनाम सिंह के नाम पर डालूंगी, क्योंकि वो क्षेत्र के पार्षद हैं, उन्हें अफवाह रोकने पर ध्यान देना चाहिए था। 

यह है मामला 
दरअसल वीडियो में नजर आ रहे लोग उस महिला के परिजन हैं, जिसकी मौत हाल ही में कोरोना संक्रमित रहते हुए हुई थी। इसकी पुष्टि पार्षद सतनाम सिंह पनाग ने की। उन्होंने बताया कि इसी वजह से यह लोग संक्रमित हो गए। मैंने इलाके में लोगों की जांच करवाई, जिसमें पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन्हें अस्पताल ले जाया गया है। मौत की अफवाह किसने फैलाई यह मैं नहीं जानता। वीडियो बनाने वाली युवती से मेरी बात हुई। इलाके में 26 हजार से ज्यादा लोग हैं, कौन क्या कह रहा है, मैं कैसे देख सकता हूं। मैं लोगों की जांच और उनकी जान बचाने के काम में जुटा हूं। 

स्वास्थ्य टीम पर हमला 
पार्षद ने बताया कि इलाके में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही में जांच के बाद जब लोगों को अस्पताल ले जाने की बारी आई तो लोगों ने टीम पर हमला भी किया। पुलिस की मौजूदगी में इन्हें अस्पताल ले जाया गया। मेरा नाम वीडियो में क्यों लिया जा रहा है, क्या इसका कोई राजनीतिक कारण है मैं नहीं जानता। पूरा इलाका कंटेनमेंट जोन बना हुआ है। क्षेत्र में सैनिटाइजेशन और अन्य सावधानी के काम हो रहे  हैं।