रायपुर: छत्तीसगढ खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष् गुरप्रित सिंह बाबरा ने प्रदेशवासियों, विशेष कर प्रदेश के किसानो को हरेली पर्व की शुभकामनाये दी । उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में हरेली का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है सावन के महीने में हरियाली की चादर ओढ़े धरती का श्रृंगार देखते ही बनाता है। करीब डेढ़ माह तक जी-तोड़ मेहनत करते किसान लगभग बुआई और रोपाई का कार्य समाप्त होने के बाद अच्छी फसल की कामना लिये सावन के दूसरे पक्ष में हरेली का त्योहार मनाते हैं।
इससे पहले श्री बाबरा ने मुख्यमत्री भूपेश बधेल से सौजन्य मुलाकात की और छत्तीसगढ़ खाद्य आयेाग का अध्यक्ष बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया । आज के दिन किसान अपने कृषि उपकरणों की पूजा बड़े की श्रद्धा और उल्लास के साथ करते हैं। किसान खेती किसानी के काम में उपयोग में आने वाले उपकरण जैसे हल, फावड़े, कुल्हाड़ी आदि को साफ धोकर उनकी पूजा करते हैं। किसान लोक पर्व हरेली पर आज खेती-किसानी में काम आने वाले उपकरण और बैलों की पूजा करेंगे। इस दौरान सभी घर में छत्तीसगढ़ी व्यंजन बना कर कुलदेवी ,कुलदेवता को अर्पित कर पूजा करने की परंपरा है। और ग्राम देवता की पूजा करते हैं। साथ ही पशुओं के गौशाला को भी साफ और स्वच्छ कर उसमें नई मिट्टी या मूरूम डालकर सुव्यवस्थित करते हैं।
ग्रामीण जहां क्या बड़े क्या बुढ़े सभी इस पर्व का आनंद उठाते हैं। हरेली पर्व के माध्यम से छत्तीसगढ़ के किसान भगवान से अच्छी फसल की भी कामना करते है।
हरेली के दिन से ही छत्तीसगढ़ की पहचान गेंड़ी जो बांस से बनी होती है , हरेली छत्तीसगढ़ में त्योहारों के शंखनाद का दिन होता है। जिसके बाद एक के बाद एक कई त्योहार आते हैं। आप समस्त प्रदेशवासियों को हरेली की पुनः गाड़ा- गाड़ा बधाई ।