रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। उसमें भी बीरगांव का इलाका तो और भी बुरी तरह से इसकी चपेट में है। इसी इलाके में उरला का इलाका भी आता है। प्रशासन की ताकीद के बाद अभी पूरी राजधानी में शाम सात बजे दुकानें बंद करा दी जा रही है। लेकिन कुछ व्यापारी अपनी मनमानी पर आमादा हैं।
ऐसा ही एक मामला उरला थाना इलाके का आया है। यहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है पुलिसकर्मी दुकान बंद करने को कह रहे हैं। मगर इससे नाराज दुकानदार पुलिस से बदतमीजी कर रहा है। दुकानदार को यह कहते देखा जा सकता है कि चाहे एफआइआर कर दो मैं नोट गिनने के बाद ही दुकान बंद करूंगा।
प्रशासन के आदेश के बाद भी शाम 7 बजे के बाद उरला में दुकानें खोली जा रही हैं। इसी पर कार्रवाई करने पुलिस पार्टी गई थी। पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक उरला में कृष्णा ट्रेडर्स है, अभिषेक अग्रवाल संचालक है। शाम को 7 बजे के बाद भी उसने दुकान खोलकर रखी थी। क्षेत्र में अन्य दुकानदारों के भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।