नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा पर बीती रात हुए संघर्ष में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस संघर्ष में भारत की ही नहीं, बल्कि चीन को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। चीन का मुख पत्र माना जाना वाला ग्लोबल टाइम्स का कबुलनामा है कि इस संघर्ष में चीन के 5 सैनिक मारे गए हैं। जबकि 11 सैनिक घायल हुए हैं।
सोमवार देर रात हुई झड़प के बाद चीन की तरफ से यह स्पष्टीकरण दिया गया है। हालांकि चीन का यह कदम भी चौंकाने वाला है। अमूमन अब तक चीन अपनी तरफ होने वाली किसी भी तरह की क्षति का ब्योरा नहीं देता आया है। लेकिन इस बार, भारतीय सेना के शहीद होने की खबर सामने आने के बाद उसने अपने शहीद और घायल सैनिकों का भी ब्योरा दिया है। ग्लोबल टाइम्स के चीफ रिपोर्टर ने इस खबर को लिखा है। रिपोर्ट के मुताबिक गलवान घाटी में हुए संघर्ष के दौरान चीन के 5 सैनिकों की भी मौत हुई है। साथ ही 11 जवान भी घायल हुए हैं।
रक्षा मंत्री मिलेंगे पीएम से
घटना क्रम के सामने आने के बाद भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रहा है कि पूरी घटना क्रम की वो रिपोर्ट प्रधानमंत्री को करेंगे।