पाकिस्तान में रहने वाली अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया डी रिची ने पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक उसके साथ 2011 में दुष्कर्म हुआ। उसने इस घटना की शिकायत अमेरिकी दूतावास में भी की, लेकिन राजनीतिक परिस्थितियों के चलते उसकी नहीं सुनी गई। वर्तमान में सिंथिया प्रधानमंत्री इमरान खान की सोशल मीडिया टीम में हैं। रिची ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया।
फेसबुक लाइव में अमेरिकी ब्लॉगर ने आरोप लगाया कि साल 2011 में पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी सहित पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के दो वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया। रिची ने बताया कि उस दौरान वह इस्लामाबाद स्थित प्रेसिडेंट हाउस में रहती थीं।
सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए उन्होंने आरोपों को लेकर अन्य जानकारी दी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि यह घटना 2011 में गृह मंत्री के घर पर हुई, उसी समय ओसामा बिन लादेन मारा गया था। मुझे लगा कि मेरे वीजा के लिए मुझे बुलाया गया है, लेकिन मुझे वहां पहुंचने पर फूल और एक नशीला पदार्थ दिया गया।
रिची ने कहा कि मैं चुप रही क्योंकि पीपीपी सरकार में पीपीपी के गृह मंत्री के खिलाफ मेरी कौन मदद करता? हाल ही में उन्होंने मेरे परिवार पर हमला किया, इसके बाद मुझे यह खुलासा करना पड़ा। अब मैं किसी भी आरोप लगाने वाले का सामना करने के लिए तैयार हूं।
इसके आगे, रिची ने दावा किया कि उन्होंने इस घटना के बारे में अमेरिकी दूतावास को बताया, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता की वजह से उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि मैं 2011 में घटना के बाद अमेरिकी दूतावास गई और वहां इसके बारे में बताया, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता और पाकिस्तान-अमेरिका के रिश्तों में जटिलता की वजह से कोई मदद नहीं मिली।
अमेरिकी ब्लॉगर ने कहा कि मैं अभी पाकिस्तान के एक शानदार शख्स के साथ रिश्ते में हूं। उन्होंने मुझे इस बारे में बोलने के लिए उत्साहित किया। इसके बाद ही हम एक जोड़े के रूप में आगे कदम बढ़ा सकते हैं।
बता दें कि, 2011 में पीपीपी की सरकार सत्ता में थी। फेसबुक पर लाइव जाने से पहले, सिंथिया ने एक ट्वीट कर दावा किया कि सालों से, उसके साथ पीपीपी के उच्च रैंक के लोगों द्वारा दुष्कर्म और मानसिक प्रताड़ना की जाती रही है