रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बेतहाशा बढ़ रहा है। हर दिन रिकार्ड नए मरीज सामने आ रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में 86 नए मरीज सामने आने का रिकार्ड बना था। लेकिन यह रिकार्ड अगले ही दिन गुरुवार को ही को टूट गया। प्रदेश में 93 नए मरीज सामने आ गए। इसके बाद शुक्रवार को दोपहर चार बजे तक 63 नये कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। रात तक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, आज आए नर मरीजों में सर्वाधिक मरीज कोरबार से हैं। कोरबा में एक साथ 40 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें से सभी प्रवासी मजदूर हैं। इन मजदूरों में 36 मरीज कुदूरमाल, 2 जरगा और 2 हरमंगला क्वारंटीन सेंटर के हैं। वहीं बलौदाबाजार से 2, राजनांदगांव से 2, बलरामपुर से 1, रायपुर से 3, कोरिया से एक और रायगढ़ से 13 नये मरीज अब तक मिले हैं।