कोटा में फसें हजारों छात्रों को वापस छत्तीसगढ़ लाया गया, टेस्ट के बाद भेजा गया क्वारंटीन सेंटर

रायपुर. राजस्थान के कोटा में फंसे 2247 छात्र-छात्राएं वापस छत्तीसगढ़ लौट गए हैं। 97 बसों में सवार होकर ये छात्र मंगलवार की सुबह राजधानी रायपुर पहुंचे. यहां पुलिस की सुरक्षा और डॉक्टरों की टीम मौजूदगी में बसों से उतारा गया. इसके बाद सभी का कॉम्बो रैपिड किट के माध्यम से छात्रों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. यहां से इन्हें क्वारंटीन सेंटर भेजा जाएगा.

राज्य में पहुंचे छात्रों में से 281 बच्चे रायपुर, बिलासपुर 76, रायगढ़ 120, जांजगीर चम्पा 69, कांकेर के 16 बच्चे समेत अलग-अलग जिले के छात्र शामिल है. रायपुर के सड्डू स्थित प्रयास स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में छात्रों को रखा जाएगा. कवर्धा जिले में बोड़ला और कवर्धा के हॉस्टल में रखने की व्यवस्था की गई है. जहां छात्र 14 दिनों तक आइसोलेशन पर रहेंगे.

आइसोलेशन सेंटर में बच्चों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है. उन्हें सीधे घर जाने और परिजनों से मुलाकात की अनुमति नहीं होगी. सभी के रहने और खाने की व्यवस्था सरकार करेगी. इसके साथ ही कॉम्बो रैपिड किट से बच्चों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. सेंटरों में पुलिस सुरक्षा और डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी.

इस मामले में सीएमएचओ मीरा बघेल ने बताया कि 709 बच्चों को रायपुर लाया जा रहा है और 7 अलग-अलग स्थानों पर रखा जाएगा. मेडिकल टीम लगा दी गई है. सभी का आरडी किट से टेस्ट कर स्क्रीनिंग की जा रही है. रास्ते में थकान की वजह से बच्चों को जो भी समस्या हो रही उनके लिए भी दवाइयों की व्यवस्था की गई है.

रैपिड टेस्ट किट नया है. इस कीट के माध्यम से सटीक और अच्छी रिपोर्ट आ रही है. जिसे टेस्ट करने के बाद ही फील्ड में उतारा गया है. काफी बच्चों में सिंपल सर्दी खासी की समस्या को दूर किया जा रहा है. किट के माध्यम से जो परिणाम आएंगे उनके आधार पर बच्चों को अलग किया जाएगा.