किसी समस्या के समाधान के लिए कुछ अलग हट कर करने की कोशिशों को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन हमेशा से सराहते और प्रोत्साहित करते आए हैं। इसे वो लगातार खुद ट्वीट कर दुनिया को बताते भी आए हैं। एक बार फिर एक बहुत ही साधारण रिक्शेवाले की प्रतिभा ने उन्हें अपना कायल बना दिया है। इस प्रतिभा से हैरान आनंद महिंद्रा ने उन्हेंअपनी कंपनी में सलाहकार बनने का ऑफर तक दे दिया।
दरअसल, आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है। इस वीडियो में उन्होंने एक रिक्शा चालक के आइडिया की तारीफ की। रिक्शा चालक ने सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से अपने रिक्शे को अलग तरीके का डिजाइन दे दिया। उसने रिक्शे में कई पार्ट बना दिए, जिससे एक सवारी दूसरे के संपर्क में ना आ सके। आनंद महिंद्रा को यह डिजाइन और आइडिया काफी पसंद आया।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ड्राइवर को जॉब ऑफर कर दी। उन्होंने कंपनी के ऑटो और फार्म सेक्टर के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर राजेश को ट्वीट में टैग करते हुए कहा कि वह ड्राइवर को कंपनी में एडवाइजर बनाएं। उन्होंने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे देश के लोगों के कुछ नया करने और नई परिस्थितियों के अनुकूल हो जाने की क्षमता देख मैं हमेशा हैरान हो जाता हूं। @राजेश, हमें इन्हें बतौर एडवाइजर नियुक्त करना चाहिए।’
बता दें कि वीडियो को रिकॉर्ड करने वाला शख्स बोलता हुआ सुनाई देता है कि इसे कोरोना इनोवेशन कहते हैं। ड्राइवर ने एक गाड़ी को चार चैम्बर में डिवाइड कर दिया।