एक दिन पहले ही कर ली गई थी मुरादाबाद हमले की तैयारी… छत पर पत्थर जुटाए गए, तेज तर्रार महिलाएं आगे की गईं…मकसद था दोबारा टीम को यहां आने ना देना

मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर हमले को लेकर पुलिस ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इसके मुताबिक हमले की पूरी तैयारी एक दिन पहले ही कर ली गई थी। घर की छतों पर पत्थर इकट्टे कर लिए गए थे। हमला करने के लिए तेर तर्रार महिलाओं को आगे करने की तैयारी की गई और फिर हमले को अंजाम दिया गया। अगर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को भी इलाके में जाती तो उस दिन भी उन पर हमला हो गया होता।

पुलिस का कहना है कि साजिशकर्ताओं ने सोचा था कि इस तरह हमले देख पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम घबरा जाएगी और उसके पांव उखड़ जाएंगे। इसके बाद उन्हें बैकफुट पर जाना पड़ेगा। सीओ कोतवाली राजेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में कुछ लोगों के उकसाने की बात सामने आई है। उनकी तलाश की जा रही है।

कोरोना संक्रमण फैलाने में मुख्य केंद्र बने निजामुद्दीन और जमात के लोगों को देश के कोने-कोने में तलाशा जा रहा है। मुरादाबाद में भी ये लोग कई दिन तक छिपे रहे। सूत्रों का दावा है कि अब भी कई लोग शहर में छिपे हुए हैं। पुलिस हिरासत में ली गई महिलाओं और लोगों ने पूछताछ में कबूला है कि कुछ लोगों ने उन्हें उकसाया कि एक बार पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला हो जाएगा तो यहां आने की कोई कोशिश नहीं करेगा। 

पहले मंगलवार को ही टीम पर हमले की साजिश थी, लेकिन कोरोना से मृत शख्स के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जाना था। जिसकी वजह से टीम बाकी लोगों को क्वारंटीन करने के लिए मंगलवार को नहीं पहुंच पाई थी। अगर टीम इस क्षेत्र में मंगलवार को भी जाती तो उनपर उसी दिन हमला हो जाता।