ज्यादा से ज्यादा जांच ही कोरोना का सही इलाज, लेकिन देश बहुत पीछे : राहुल गांधी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने देश में कोरोना जांच की बेहद कम रफ्तार को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच ही की एकमात्र उपाय है। लेकिन भारत इस दौड़ में कहीं भी नहीं है।

मंगलवार को एक ट्विट करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में हर 10 लाख की जनसंख्या पर केवल 149 जांच हो रही हैं। इस तरह से भारत इस समय लाओस (157), नाइजर ( 182) और होंडुरास (162) जैसे देशों की श्रेणी में हैं।

राहुल ने ट्वीट किया, ‘भारत ने कोरोना के लिए टेस्टिंग किट की खरीद में काफी देर कर दी और अब देश इनकी कमी से जूझ रहा है। 10 लाख की आबादी के साथ भारत लाओस (157), नाइजर (182) और होंडुरास (162) की श्रेणी में है।’