नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया है. वहीं कोरोना से लड़ने के लिए बनाया गया एक्शन प्लान अब काम करता हुआ दिखाई दे रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से लड़ने के लिए उठाए गए कदमों के बाद 15 राज्यों के 25 जिलों में इसके पॉजिटिव रिजल्ट आए हैं. साथ ही पिछले कुछ दिनों में यहां से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.
इन जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर सतर्कता बरती जा रही है कि भविष्य में कोई नया मामला ना आए.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मद्देनज़र देश में लागू लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का एलान किया है. आज राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा है कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए. कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं. सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ही लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है. मोदी ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर कल सरकार की तरफ से एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी.
लॉकडाउन को लेकर कल जारी होगी विस्तृत गाइडलाइन
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ”जो रोज कमाते हैं, रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं, वो मेरा परिवार हैं. मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक, इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना है. अब नई गाइडलइंस बनाते समय भी उनके हितों का पूरा ध्यान रखा गया है. कल इस बारे में सरकार की तरफ से एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी.”