तेलांगाना में हबीब नगर पुलिस ने जमात सदर मोहम्मद इकराम अली समेत कई लोगों के खिलाफ संक्रामक बीमारी एक्ट के साथ आईपीसी की धारा 270, 188 और 269 के तहत केस दर्ज किया है. आरोप के मुताबिक इस मरकज़ में कुछ विदेशियों समेत 30 से 40 लोगों ने लॉकडाउन संबंधी सरकार के आदेशों का उल्लंघन किया और एक ही जगह पर इकट्ठा रहे. आरोपों में जीवन के लिए खतरनाक बीमारी के संक्रमण को जानते हुए भी अपने किसी कृत्य से फैलाना, जनसेवक की ओर से दिए गए आदेश का उल्लंघन करना आदि शामिल हैं.
हबीब नगर पुलिस ने इस महीने के शुरू में ही जमात के सदर (अध्यक्ष) मोहम्मद इकराम अली समेत 11 सदस्यों को क्वारनटीन के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा था. बाकी लोगों को पहले ही क्वारनटीन में भेजा जा चुका था. इनमें से 6 लोग Covid-19 पॉजिटिव भी पाए गए जिनका गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मल्लेपल्ली मरकज़ के आसपास के पूरे क्षेत्र को अब Covid-19 संक्रमण क्षेत्र घोषित किया जा चुका है.
तेलंगाना में 500 से ज्यादा पॉजिटिव केस
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक राज्य में कुल Covid-19 पॉजिटिव केसों में से 85% का जुड़ाव दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज वाली जमात से होना सामने आया है. तेलंगाना में रविवार तक कुल 531 पॉजिटिव केस सामने आ चुके थे. इनमें 16 लोगों की मौत हो चुकी है. 412 लोगों का अब भी राज्य में इलाज चल रहा है.
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) ने कबूल किया है कि राज्य में कोरोना वायरस केस बढ़ रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र में केस बढ़ने को लेकर भी आगा किया है. तेलंगाना में लॉकडाउन रविवार को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया.