कोरोना वायरस के दुनियाभर में फैलने की शुरुआत चीन से हुई थी, और अब वहां का जनजीवन सामान्य हो चला है। सार्वजनिक स्थलों जैसे, रेस्टोरेंट, सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल आदि को जनता के लिए खोला जा रहा है। ऐसे में खबर है कि हिंदी सिनेमा के हैंडसम अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 लॉकडाउन के बाद चीन में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी।
यह फिल्म बिहार में जन्मे शानदार गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। भारत में पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली है। यहां तक कि इस फिल्म को और आनंद कुमार के किरदार में ऋतिक रोशन के अभिनय को वैश्विक स्तर पर भी बहुत सराहा गया है।
कुछ समीक्षकों के अनुसार ऋतिक ने इस फिल्म में अपने करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन अभिनय कर दिखाया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद ये फिल्म अब चीन में भी धमाका करने के लिए तैयार है। ज्ञात है कि इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट के निर्माण में बनाया गया है।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने बताया कि स्टूडियो विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म को चीन में रिलीज करने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘सुपर 30 को पहले ही सेंसर होने के लिए चीन को भेजा जा चुका है। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, वैसे ही सबसे पहले यही फिल्म सेंसर बोर्ड की नजरों से होकर गुजरेगी। इस हिसाब से सबसे पहले रिलीज होने वाली यही भारतीय फिल्म होगी।’