हालांकि लॉकडाउन के दौरान देश के कई हिस्सों से पुलिसकर्मियों पर हमला करने की घटनाएं सामने आई हैं. लेकिन पंजाब से जो एक घटना सामने आई है, वह सबसे ज्यादा खौफनाक है। लॉकडाउन तोड़ने से मना करने पर निहंग सिखों के एक समूह ने तलवार से पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। इस हमले मेंपंजाब पुलिस के ASI का हाथ कट कर अलग हो गया।
मामला पटियाला की सब्जी मंडी में देखने को मिला. पटियाला में बिना पास के मंडी के अंदर जाने से रोकने पर निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया, इस हमले में कई पुलिसवालों को जख्मी कर दिया गया और एक एएसआई का हाथ ही काटकर अलग कर दिया गया.
पुलिस के मुताबिक ‘निहंगों’ (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह सफेद गाड़ी से मंडी आया. मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने रविवार सुबह उन्हें गेट पर रोका और कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा. हालांकि निहंगों ने बैरीकेड तोड़ दिए और आगे बढ़ गए.
पुलिस ने बताया कि निहंगों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस दौरान एक एएसआई का हाथ काट दिया गया. वहीं दो अन्य पुलिसकर्मी हमले में घायल भी हो गए.