बुजुर्गों के लिए काल बना कोरोना, 63 फीसदी मौत 60 साल से उपर के मरीजों की

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस बुजुर्गों के लिए काल साबित हो रहा है। कोरोना वायरस के चलते देश में जिन लोगों की जान जा रही है, उनमें 63 फीसदी लोग 60 साल से उपर के उम्र वाले हैं। अब तक के डाटा के आधार पर यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक 109 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। इनमें से 63 प्रतिशत मौत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की हुई है। मौत के 30 प्रतिशत मामले 40 से 60 साल के बीच के मरीजों के हैं। केवल 7 प्रतिशत मौत 40 साल से कम उम्र के लोगोें की हुई है।

25 हजार जमाती और उनके संपर्क वालों को क्वारंटीन किया

भारत में कोरोना वायरस को रफ्तार देने में तबलीगी जमात के लोगों का बहुत बड़ा हाथ सामने आया है। अब तक देश के 35 फीसदी से ज्यादा मरीज तबलीगी जमात के हैं। या तो ये लोग जमात के सदस्य हैं या फिर इनके संपर्क में आए हैं। केंद्रीय गृह विभाग की संयुक्त सचिव सलिला श्रीवास्तव ने बताया तबलीगी जमात कार्यकर्ता और उनके संपर्क में आने वाले 25,000 लोगों क्वारंटीन किया गया है। हरियाणा के पांच गांव, जहां ये लोग गए थे, उन्हें भी सील कर दिया गया है।