कोरोना के 35 फीसदी से ज्यादा मरीज तबलीगी जमात के, 24 घंटों में 693 और मरीज आए सामने

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के कुल 4067 मामलों में से 1445 केस तबलीगी जमात से संबंधित हैं।  अब तक कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत हो चुकी है व 4067 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। इनमें 65 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। कोरोना से महाराष्ट्र में मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में 45 की मौत, दिल्ली 503 लोग संक्रमित
देश में कोरोना से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 690 लोग संक्रमित हैं तथा 45 लोगों की मौत हो गई है, दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 571 लोग इससे पीड़ित हुए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 503 लोग संक्रमित हैं और सात लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में अबतक 321 लोग संक्रमित हुए हैं और सात लोगों की मौत हुई है। केरल में 314 लोग संक्रमित हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है।