सीएम भूपेश बघेल ने की पहली कोरोना मरीज से बातचीत, युवती बोली- सबका भरपूर सहयोग मिला

रायपुर। कोरोना से लड़ने में पूरे देश में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रदर्शन शानदार रहा है। अब तक प्रदेश में केवल 10 केस आए हैं। इसमें भी 7 पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इस बीच, रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से राज्य में कोरोना से संक्रमित पहली युवती से फोन पर बातचीत की।

युवती ने बताया कि वह अब पूरी तरह स्वस्थ्य है। घर में गाईड लाईन के अनुसार क्वरेंटाईन का पालन कर रही है। युवती ने मुख्यमंत्री से कहा कि यहां मेडिकल टीम और राज्य शासन से भरपूर सहयोग मिला। इससे उनका और उनके परिवार का हौसला बढ़ा है। युवती ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके तीन दोस्त कोरोना से पीडित थे, लेकिन वह सबसे पहले ठीक हुई। तीन दोस्त में एक चंडीगढ़ और एक बंगाल में एडमिट हुए थे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दस में से सात कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए है। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 70 है। राज्य में कोराना मरीजों की देखभाल बेहतर ढंग से हो रही है। इससे देश ही नहीं पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो रहा है।

युवती ने कहा कि मुख्यमंत्री से लगातार मिले सहयोग से पूरे परिवार की हिम्मत बढ़ी। इसके लिए युवती ने उनके प्रति आभार भी जताया। युवती ने कहा कि आपसे बातचीत कर मेरा हौसला बढ़ गया है।